आगरा, 16 दिसंबर।दरोगा सिपाही पर मारपीट कर पैसा वसूलने का आरोप , वीडियो वायरल में जेल भेजने का दिखाया डर। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दिया शिकायती पत्र ।आगरा पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेश के बावजूद थाने-चौकी की पुलिस लूटमार करने में लगी हुई है ।लगातार कार्रवाई होने के बावजूद पुलिस सुधारने का नाम नहीं ले रही ।जेल भेजने का डर दिखाकर पीड़ित से ₹15000 वसूल कर लिए और छोड़ दिया। पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इसी थाने के थानेदार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया उसके दूसरे दिन बाद आवल खेड़ा चौकी का मामला सुर्खियों में आने लगा।
मामला थाना बरहन की पुलिस चौकी आंवल खेड़ा का है। दरोगा और एक सिपाही पर ₹15000 वसूलने का आरोप लगा है ।गुड्डू पुत्र बेताल खा निवासी गोहिला थाना बरहन जिला आगरा द्वारा बैंड का काम किया जाता है ।15 दिसंबर को पुलिस की गाड़ी उसके घर पर पहुंची और उसे उठाकर चौकी ले आई। पीड़ित का आरोप है कि एक दरोगा और सिपाही ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जमकर लातों से मारापीटा ।पुलिस द्वारा बताया गया कि कोई वीडियो उनके पास है जो उसी के बैंड का है ।उसे जेल जाना पड़ेगा ।पीड़ित द्वारा बताया गया कि जेल का डर दिखाकर ₹20000 मांगे गए लेकिन ₹15000 में समझौता हो गया ।उसी के फोन से आकाश एवं अन्य लड़का चौकी पर बुला लिया और उसे छोड़ दिया ।मारपीट के कारण उसके गंभीर चोटे आई हैं ।पीड़ित द्वारा तहसील समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि लगाए गए आरोप कितने सही हैं ।वैसे तो थाना बहरन इन दिनों सुर्खियों में है ।पहले इसी थाने में तैनात एक दरोगा दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके हैं दूसरे थानेदार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ है ।अब तीसरा मामला रिश्वत लेने का सामने आया है। अधिकारियों को जांच दी गई है कि आखिरकार हकीकत क्या है जांच के बाद ही कार्रवाई की संभावना है।