मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
आगरा.27.11.2024/मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम रोड कटिंग की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि जलकल विभाग/जल निगम (शहरी) द्वारा 60 मार्गों पर खुदाई की गई है, जल जीवन मिशन/जल निगम ग्रामीण द्वारा 135 मार्गों पर तथा 05 अन्य द्वारा सड़कों पर खुदाई की गई है, जिसमें 155 लो0नि0वि0, 33 ग्रामीण अभियंत्रण के मार्ग हैं, जिसमें 127 की अनुमति नहीं ली गई है तथा रीस्टोरेशन भी नहीं किया गया है, उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी मार्गों का रीस्टोरेशन शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित किया जाए, जिसका लोनिवि पुनः सर्वे कराकर भौतिक स्थिति का आंकलन सुनिश्चित करें, उन्होंने नियमानुसार रीस्टोरेशन न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान से कराया जाए तथा उसकी सूचना दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से मंगाई जाए।
बैठक में ग्रेंडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की समीक्षा में बताया गया कि शासन द्वारा प्रदेश के 17 शहरों को नॉन अटेनमेंट शहरों के रूप में चुना गया है, जिसमें आगरा तथा फिरोजाबाद भी सम्मिलित है, मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि शासकीय वृहद निर्माण कार्यों के स्थान पर ग्रीन नेट का प्रयोग किया जाए साथ ही वाटर स्प्रींग कलर का प्रयोग भी किया जाए, इसके अलावा एंटी स्मोक गन भी लगाई जाए। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने सी एण्ड डी वेस्ट निस्तारण तथा वेस्ट वर्निंग पर कार्यवाही न करने के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जहां भी सी एण्ड डी वेस्ट निस्तारण तथा वेस्ट वर्निंग की सूचना मिलती है उन पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाए, जिससे वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार के साथ साथ जनपद के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके।
बैठक में गड्ढामुक्ति की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में लो0नि0वि0 द्वारा 2224.37 किमी. गड्ढामुक्त लक्ष्य के सापेक्ष 2219.57 किमी. का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 4.8 किमी. का कार्य अवशेष है, जो कि वन विभाग के क्षेत्र में है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को सूचित करते हुए गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा नगर-निगम के अधीन आने वाले मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गये कि सभी जनपदों में तकनीकी टीम से सर्वे कराया जाए साथ ही सभी मार्गों को यथाशीघ्र गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त महोदया ने जल निगम ग्रामीण द्वारा सड़क की मरम्मत न करने पर मुख्य सचिव को पत्र भेजने के निर्देश दिए साथ ही 05 से 08 दिसम्बर के बीच लो0नि0वि0 तथा जल निगम ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से पुनः सर्वेक्षण करने और 10 दिसम्बर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्वालियर मार्ग पर जलभराव की स्थिति के निस्तारण हेतु एनएचएआई को सूचित करते हुए जल भराव की समस्या का निस्तारण कराया जाए। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में 86 मार्गों को नवीनीकृत कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 40 मार्गों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा जनपद आगरा तथा मथुरा में मार्ग निर्माण की प्रगति में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में दिव्यांग छात्र-छात्रों के नामांकन, दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में प्राथमिक तथा उच्च विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक कुल 14800 छात्रों का नामांकन कराया गया है, माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 09 से 12 तक कुल 1201 तथा उच्च शिक्षा में 373 छात्रों का नामांकन कराया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि दिव्यांग छात्रां को दिव्यांगता प्रमाण पत्र शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्गत कराया जाए तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दिव्यांग छात्रों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत 19 मानकों के सापेक्ष फर्नीचर उपलब्धता की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त महोदया ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विद्यालय 19 मानकों को पूर्ण करते हुए आपरेशन कायाकल्प से संतृप्त प्रदर्शित कर दिए गये हैं, उनका पुनः निरीक्षण कराया जाए तथा वर्तमान में जो स्थिति हो उसके अनुसार उनकी मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कराया जाए। शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये कि जनपद मथुरा व मैनपुरी इसी माह शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने एसई विद्युत को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है, उनका एक सप्ताह के अन्दर विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में गौवंश संरक्षण तथा गौशाला संचालन की समीक्षा के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि गौशालाओं के निरीक्षण के उपरांत मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्दिष्ट कार्यों का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा बीडीओ व ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक कर, उन्हें गौशालाओं के संचालन हेतु आवश्यक अभिलेखों की जानकारी दी जाए, जिससे गौशाला निरीक्षण के समय सभी को वास्तविक स्थिति की सूचना प्राप्त हो सके। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा गौशालाओं से चारागाह के लिंकेज में वृद्धि न होने पर मुख्य विकास अधिकारी आगरा को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग की सहायता से चारागाहों को चिन्हित करते हुए उनसे अतिक्रमण हटवाया जाए तथा उन्हें सम्बन्धित गौशालाओं से लिंक भी किया जाए। बैठक में पंचायती राज की समीक्षा में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा 15वें व 5वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में जनपद फिरोजाबाद व आगरा को सुधार लाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित जन सेवा केन्द्रों में प्रदान की जाने वाली आनलाइन सेवाओें की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित सभी सेवाओं को जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए, माण्डल ग्राम पंचायतों को निर्धारित मानकों से संतृप्तीकरण की जांच कराये जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मण्डलायुक्त महोदया ने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा तथा मैनपुरी को अंतिम चेतावनी देते हुए माह दिसम्बर तक लम्बित भुगतान कराये जाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह निर्देशित किया कि 75 प्रतिशत प्रकरणों का भुगतान 48 घण्टे के अन्दर तथा अवशेष प्रकरणों का भुगतान 15 दिन के अन्दर सभी मुख्य चिकित्साधिकारी कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त द्वारा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गये कि गोल्डेन कार्ड, पात्र गृहस्थी, गोल्डेन कार्ड से उपचारित लाभार्थियों तथा 60 साल से ऊपर के वृद्धों को गोल्डेन कार्ड से लाभान्वित किये जाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा उद्योग विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि सभी जनपद उद्यम लगाये जाने हेतु राजस्व विभाग से समन्वय कर नया लैंड बैंक चिन्हित करें, उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, रूफ टॉप सोलर प्लांट योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ब्रज योदय आदि योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।