आगरा, 21 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश एवं माननीय विवेक संगल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के निदेशानुसार 28 अक्टूबर 2023 को होने वाले वृहद विधिक साक्षरता/ सेवा शिविर (मेगा शिविर) खंदारी केंपस डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतु एवम तैयारी के संबंध में जनपद न्यायाधीश के द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष अपर जिला जज प्रथम, रविकांत, अमरजीत, अपर जिला जज एवं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेदी के द्वारा तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कार्यकर्म आयोजन स्थल खंदारी कैंपस, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का संपूर्ण तैयारी का निरीक्षण किया गया। वहीं डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा यह बताया गया कि यह बृहद विधिक साक्षरता शिविर / सेवा शिविर(मेगा शिविर)में सरकार के द्वारा चल रही कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस को लाभ दिलाया जाना है। उक्त के परिपेक्ष में प्रत्येक दिन लाभार्थियों का पंजीयन कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है, जिससे दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
साथ ही प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह भी आग्रह किया गया है कि 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाला वृहद विधिक साक्षरता शिविर / सेवा शिविर, (मेगा शिविर) के प्रचार प्रसार किए जाने हेतु अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे आम जनमानस को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।