ताज महोत्सव के भव्य आयोजन को शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच, स्टॉल निर्माण, साज सज्जा के चल रहे कार्य किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा.15 फरवरी। संस्कृति और समृद्धि थीम पर आयोजित इस वर्ष के ताज महोत्सव आयोजन को शानदार एवं भव्य बनाने के लिए समस्त कार्यक्रम स्थल पर दिन-रात जोरों की तैयारियां चल रही हैं। वहीं समय- समय पर मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार शाम एक बार फिर अधीनस्थ अधिकारियों संग मंडलायुक्त ने शिल्पग्राम स्थल पर ताज महोत्सव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए मुक्ताशीय मंच का समुचित रंग तथा पेंटिंग कराने, मुख्य मंच पर ताज महोत्सव के लोगो को बड़ा व आकर्षक बनाए जाने के निर्देश दिये। मंच के पीछे कलाकारों की सुरक्षा के दृष्टिगत वीआईपी एंट्री गेट पर चार सिक्योरिटी गार्ड लगाकर दो शिफ्ट में ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

शिल्पग्राम सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों पर भी चल रही तैयारी को लेकर एडीए और नगर निगम अधिकारियों से सवाल जवाब किये। कार्य की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंडलायुक्त महोदया ने सभी आयोजन स्थल पर विभिन्न थीम पर आधारित 06 सेल्फी प्वाइंट का निर्माण जल्द पूरा करने, साज सज्जा का कार्य और ग्यारह सीढ़ी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु मंच का निर्माण कार्य कल (शुक्रवार) तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिये।तत्पश्चात बैठक कर मुख्य मेहमानों तथा कलाकारों को दिए जाने वाले मोमेंटो मंडल के सभी जनपदों के ओडोओपी उत्पाद के रूप में दिए जाने एवं गणमान्य, जनप्रतिनिधियों, सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, इत्यादि को महोत्सव के निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाने आदि की समीक्षा कर निर्देश दिए।निरीक्षण में जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त  अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष सहित मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन  अविनाश कुमार मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *