आगरा। जलभराव रोकने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाकर नाले नालियों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को भगवान टाकीज के आसपास अभियान चला कर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान एक ढाबे के काउंटर के नीचे भारी गंदगी व कीड़े मिलने पर उसका चालान काटा गया।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में सुबह से ही भगवान टाकीज के आसपास के क्षेत्र में मुनादी करा कर फुटपाथ और नाले नालियों पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। दोपहर के बाद इस क्षेत्र में अभियान चलाकर गंदगी और रोड जाम का कारण बन रहे ठेल धकेल वालों को वहां से हटाया गया। शन्नी ढाबा के स्वामी सुमित कुमार ने नाली पर पक्का निर्माण कर फुटपाथ पर काउंटर रख लिया था। पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़कर काउंटर को वहां से हटवा दिया गया। काउंटर के नीचे भारी गंदगी व कीड़े मिलने पर निगम की टीम ने ढाबा स्वामी पर दस हजार रुपये का चालान ठोंक दिया। इसके अलावा चाय विक्रेता ललित ने भी खोख लगाकर अवैध रुप से पक्का निर्माण कर लिया था इसे भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। प्लास्टिक के कप में चाय बेचने पर इससे भी एक हजार रुपये का चालान वसूला गया। अभियान में सीएफएसआई रमेश सैनी के अलावा प्रवर्तन दल के लोग भी उपस्थित रहे।