इनर व्हील पूरे इंडिया में एक करोड़ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाएगा

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 13 जून। इनर व्हील मंडल 311 के अधिष्ठापन समारोह का आयोजनआज होटल क्लार्क शिराज आगरा में किया गया। श्रीमती नीलू धाकरे  को मंडल अध्यक्ष 2024- 25 बनाया गया। मंडल 311 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलाकर एक मंडल है। इनर व्हील पूरे इंडिया में एक करोड़ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाएगा। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि आजकल सर्वाइकल कैंसर बहुत ज्यादा महिलाओं में देखा जा रहा है। यह एक जटिल समस्या बनती जा रही है । जिस तरह से रोटरी में पोलियो को अपना मिशन बनाया था ठीक उसी तरह से सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की रक्षा करना है ।इसी तरह जिला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10 लाख महिलाओं को 2024- 25 में इनर व्हील सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन लगवाएगा।
इसके अतिरिक्त स्वयं तो अपने मेंबर जो है अपनी मां के नाम एक पेड़  लगाएं तथा जनता को भी जागरूक करेंगे कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए और ऐसे ही सेवा करें जैसे कि उसकी मां जीवित हो और अपनी मां की सेवा कर रहा है इससे हमारा देश हरा-भरा हो जाएगा और जो तापमान बढ़ता जा रहा है उससे भी कुछ राहत मिलेगी । वातावरण में ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में रहेगी। इतना ही नहीं हर क्लब अपने-अपने क्षेत्र में एक ऑन व्हील क्लीनिक चलाएगा जिससे मलिन बस्तियों में  जरूरतमंद लोगों के पास जाकर वह उनका चेकअप करेंगे जिसमें फ्री ब्लड प्रेशर चेक करना डायबिटीज चेक करना और अगर और तरह की भी छोटे-बड़े टेस्ट किये जाएंगे तथा एक डॉक्टर रहेगा जो मौके पर ही पेशेंट को देखेंगे और उनको दवाईयां देंगे। उसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण पर पूरे साल क्लब काम करेगा ।जिसमें कि महिलाओं के अलग-अलग तरह के सिलाई सेंटर कढ़ाई केंद्र खोले जाएंगे। इन सब चीजों पर भी क्लब के लोगों ने एक प्रतिज्ञा की  कि हम सर्वाइकल कैंसर में अपना पूरा योगदान देंगे और दूसरी कंपनियों से बात करेंगे कि वह अपने माध्यम से भी सर्वाइकल कैंसर के लिए मदद करेंगे। इस प्रोग्राम में मंडल 311 की पूरी टीम संध्या गुप्ता, ज्योती मित्तल, नीलू मिश्रा,मनीषा बाजपेई, आरती मेहरोत्रा, मंजू को आतिश स्थापित किया गया एसेंबली अध्यक्ष मधू बघेल, सोनल बंसल  उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *