आगरा, 29 अक्टूबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल द्वारा आज आगरा -जयपुर सेक्टर पर संचालित इन्डिगो की फ्लाइट में जाने वाले पहले यात्री को बोर्डिंग कार्ड देकर रवाना किया गया।इस अवसर पर विधायक डॉ जी एस धर्मेश तथा एअरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यगण, विमानपत्तन निदेशक नीरज श्रीवास्तव, इन्डिगो के स्टेशन मैनेजर प्रवीण कुमार एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपस्थित थे। विदित हो कि आज से आगरा -जयपुर सेक्टर पर इन्डिगो द्वारा एक फ्लाइट प्रतिदिन संचालित होगी तथा आज ही से अहमदाबाद -आगरा सेक्टर की फ्लाइट भी प्रतिदिन संचालित होगी जो कि दिनांक 31 मर्ई से निलंबित थी ।आज आगरा ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विमानपत्तन निदेशक नीरज श्रीवास्तव एवं स्टेशन मैनेजर इन्डिगो प्रवीण कुमार के साथ आज जयपुर सेक्टर से आने वाली पहली फ्लाइट के यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उल्लेखित है कि आज से आगरा-जयपुर सेक्टर पर इन्डिगो एअरलाइंस द्वारा प्रतिदिन एक फ्लाइट प्रचालित की जायेगी।