भारतीय महिला लैक्रॉस टीम एशियाई खेलों की तैयारी में जुटी

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 25 जून। भारतीय महिला लैक्रॉस टीम आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय कोचिंग शिविर मे प्रशिक्षण लेगी| 25  से 30 जून 2024 तक आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर का उद्देश्य समरकंद, उज़्बेकिस्तान में 1  से 5 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाले एशियाई लैक्रॉस खेलों के लिए टीम को तैयार करना है। इस अवधि में 14 सदस्यीय टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए दृढ़ता से प्रशिक्षण लेगी। शारदा वर्ल्ड स्कूल में पूरी तैयारियां कर ली गई है

भारतीय टीम को सऊदी अरब, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और ईरान जैसे देशों से मजबूत प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। टीम की तैयारियाँ इसे सबसे अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने के लिए पूरी गति से चल रही हैं।

शारदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित भारतीय महिला टीम के कैंप हेतु तैयारियो का निरीक्षण स्कूल एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव, सीबीएसई के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रिंसिपल मिस आरती खुराना और वाइस प्रिंसीपल नीना राठौड़ , लेकरॉस एसोसिएशन के अधिकारी शोरभ बेताल ने किया है।टीम इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गर्व बढ़ाने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *