सेना की टीम को रजत और उड़ीसा को मिला कांस्य पदक
सूरत, 2 जनवरी। सूरत (गुजरात) में आयोजित सीनियर नेशनल जिमनास्टिक की टीम स्पर्धा में भारतीय रेलवे 290.10 अंक पाकर चैंपियन बना। आगरा रेल मंडल के देवेंद्र प्रताप झा (भारतीय रेलवे टीम के कोच) के नेतृत्व में भारत वर्ष की सभी टीमों को पछाड़ते हुये रेलवे की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में उ.म.रे. के सदस्य सिदार्थ वर्मा एवं आदित्य सिंह राणा ने पूरे भारत वर्ष के जिमनास्टों में व्यक्तिगत ऑलराउंड में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय रेलवे की चैंपियन बनी टीम में आदित्य राना, अंकुर शर्मा, मोहित पंजाबी, शयन शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, सुभादीप पात्रा व कोच देवेंद्र प्रताप झा हैं। प्रतियोगिता में रजत पदक सेना ने तथा कांस्य पदक उड़ीसा ने जीता।
इस उपलब्धि पर उ.म.रे खेल संघ के अध्यक्ष, महासचिव आगरा मंडल अधिकारियों व मंडल खेलकूद अधिकारी सनत जैन ने कोच देवेंद्र प्रताप झा एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता के लिये शुरूआत में कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगाया गया था। इसके बाद शिविर दिल्ली में लगाया गया।