इण्डियन हेरिटेज मानुमेन्टस पेन्टिंग प्रतियोगिता को विश्व रिकार्ड के रूप में मान्यता मिली

INTERNATIONAL उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 15 जुलाई। जनपद आगरा में उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा 10 जुलाई से 15 जुलाई तक जनपद के 19 स्कूलों में पर्यटन विषय पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इण्डियन हेरिटेज मानुमेन्टस विषय पर इस अवधि में विभिन्न स्कूलों के 16000 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। हारवर्ड वर्ल्ड रिकार्डस बुक, लन्दन द्वारा इस आयोजन को पर्यटन पर आधारित आर्ट प्रतियोगिता के रूप में विश्व रिकार्ड के रूप में मान्यता भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि  आदर्श कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आगरा द्वारा इको-टूरिज्म की सम्भावनाओं एवं इसके विकास की सम्भावनाओं पर जानकारी दी गई एवं अपने नगर के पर्यटन स्थलों को साफ रखने के प्रति बच्चों को जागरूक भी किया गया।
पर्यटन विभाग की ओर से  विशाल श्रीवास्तव पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में गठित पर्यटन क्लबों के विजेता छात्र-छात्राओं को जनपद के इको-टूरिज्म एवं अन्य अल्पज्ञात स्थलों की सैर पर्यटन विभाग के माध्यम से कराई जाएगी। श्री श्रीवास्तव द्वारा यह भी विश्वास व्यक्त किया गया कि आने वाले समय में आगरा शहर अपने इन युवा पर्यटन राजदूतों के लिए भी प्रसिद्ध होगा। इस आयोजन में वर्ल्ड रिकार्ड ज्यूरी/टूरिज्म अम्बेसडर के रूप में विश्व रिकार्ड धारी आर्टिस्ट श्रुति के योगदान की भी सराहना की गई। 06 दिवसीय इस पेन्टिंग प्रतियोगिता में दो राजकीय विद्यालयों सहित कुल 19 विद्यालयों ने इस

आयोजन में प्रतिभाग किया जो निम्नवत् हैं-
1- क्रिमसन स्कूल, 2- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, 3- शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल, 4- मॉर्निंग रेज़, 5- एम0के0 पब्लिक स्कूल, 6- आगरा पब्लिक स्कूल, 7- एस एस कान्वेन्ट स्कूल, 8- होली पब्लिक स्कूल, 9- विजया इन्टनेशनल स्कूल, 10- आस्था पब्लिक स्कूल, 11- द इन्डियन हेरिटेज स्कूल, 12- मिल्टन पब्लिक स्कूल, 13- जीडी गोयनका स्कूल, 14- शारदा वर्ल्ड स्कूल, 15- दिल्ली पब्लिक स्कूल, 16- शिवालिक पब्लिक स्कूल, 17- द इन्टरनेशनल स्कूल, 18- चन्द्राबालिका राजकीय विद्यापीठ, 19- कॉमोसाइट गवर्नमेन्ट स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *