भारत ने जीता एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

SPORTS उत्तर प्रदेश राजस्थान

आगरा, 4 जुलाई। समरकंद,उज़्बेकिस्तान में खेली गई सीनियर महिला लैक्रोज़ प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। आज खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल में भारत को अनुभवी सऊदी अरब से 11-9 से हार का सामना करना पड़ा,।इस अत्यंत रोमांचपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से झूला कुमारी गुर्जर व विशाखा मेघवाल ने तीन- तीन, कप्तान सुनीता मीणा ने दो एवं डाली गमेती ने एक गोल किया ।वहीं गोलकीपर दीपिका बामनिया का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। टीम में अन्य खिलाड़ी हेमलता डांगी, मीरा दौजा, राधिका जेडे, कीर्ति कुरुवा, राशि गौड़, दिव्यांशी दवे, रिद्धिमा वाघेला, अलका सिंह टीम के प्रशिक्षक शकील खान व नीरज बत्रा, मैनेजर डॉ गंगाधरया, सहायक मैनेजर सलीम खान, चीफ डे मिशन शहजाद खान, सौऱभ वेताल सम्मिलित थे l भारत की कप्तान प्रतियोगिता में 22 गोल कर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रही l विजेताओं को एशिया पैसिफिक लैक्रोज़ फेडरेशन के चैयरमेन जापान के क्रिश जिन्नो ने सम्मानित किया l भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर लैक्रोज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी, राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शारदा वर्ल्ड स्कूल प्रबंधक गौरव सोनभद्र, एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव, सीबीएसई के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रिंसिपल मिस आरती खुराना और वाइस प्रिंसीपल नीना राठौड़ और लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव तोसीब लारी ,लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया , लेकरॉस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद बंसल और कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा , सीनियर मार्केटिंग मैनेजर रवीका जी, मुख्य प्रशानिक अधिकार जैद कुरैशी , वीरेंद्र वर्मा,डा रीनेश मित्तल ,ऋषि अवस्थी ,कार्तिक शर्मा ,सुमित सिंघल , निदा जैदीआदि ने बधाइयां प्रेषित की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *