भदोही। प्राथमिक शिक्षा को मजबूती के लिए एफ एल एन प्रशिक्षण चल रहा है इसलिए प्रशिक्षण में मिली जानकारी विद्यार्थियों तक पहुचायें।शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कक्षा में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं।यह बातें बी आर सी डीघ में खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने कही।उन्होंने अध्यापकों से कहा कि विभाग द्वारा यह प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना ही प्रमुख लक्ष्य है।इस मौके पर संतोष मिश्रा एल एल यफ, सुखेश कुमार एल एल एफ,योगेंद्र कुमार चौरसिया ए आर पी, रवि शंकर यादव ए आर पी, श्री प्रकाश तिवारी ए आर पी, संदीप पांडेय सन्दर्भदाता, अतुल सिंह के आर पी, शेर सिंह नोडल संकुल,प्रमोद मिश्रा, सिद्धार्थ यादव, कंचनलता, रामकृष्ण मिश्रा, पवन कुमार यादव, राज बहादुर बिन्द, पंकज दुबे,नीलेश त्रिपाठी,निगार बानो, आशीष मौर्य, उत्कर्ष सिंह, सूर्यमणि शुक्ल, अंकित मालवीय,राजेंद्र व अब्दुल वहाब आदि रहे।
