आगरा, 5 जनवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-वाराणसी सिटी–जोधपुर, मरुधर एक्सप्रेस में 01 थर्ड एसी इकोनॉमी एवं अजमेर–आगरा फोर्ट–अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवाओं में 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 14854,64,66/14853,63,65, जोधपुर-वाराणसी सिटी–जोधपुर, मरुधर एक्सप्रेस रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 08.01.24 से 31.01.24 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 09.01.24 से 01.02.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 22987/ 22988 अजमेर– आगरा फोर्ट –अजमेर, सु. फा. रेलसेवा में दिनांक 08.01.24 से 31.01.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।