भदोही। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछिया ,डीघ, भदोही में नवनिर्मित दो कक्षीय भवन निर्माण सत्र 2024- 25 का लोकार्पण मुख्य अतिथि वेद प्रकाश यादव खंड शिक्षा अधिकारी डीघ,भदोही के कर कमलो द्वारा किया गया ।इस अवसर पर शेर सिंह नोडल शिक्षक संकुल, निशाकर सिंह एसएमसी अध्यक्ष ,श्रीमती अनीता देवी ग्राम प्रधान,अनिल कुमार प्रधानाध्यापक, योगेश कुमार तिवारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक, राज बहादुर सहायक अध्यापक, राम मोहन सहायक अध्यापक, विनोद कुमार सहायक अध्यापक व ग्राम सभा के सम्मानित गण उपस्थित रहे।
