आर जे स्पोर्ट्स अकादमी शाखा -2 का उद्घाटन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 23 जनवरी।  निर्भय नगर में आर जे स्पोर्ट्स अकादमी शाखा -2 का उद्घाटन कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि नवीन जैन सांसद, राज्य सभा एवं सदस्य रक्षा मंत्रालय समिति भारत सरकार ने फीता काटकर अकादमी का उद्घाटन किया। उन्होंने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में जिम्नास्टिक की भूमिका के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में  राज कुमार गुप्ता  उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर तथा रविकांत चावला  सह मंत्री शिशु शिक्षा समिति विद्या भारती ब्रज प्रदेश, निदेशक संत रामकृष्ण संस्थान आगरा, राजीव सोई उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिम्नास्टों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने सराहना की। अकादमी के निदेशक राम प्रवेश दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। श्रीमती श्रुति, श्रीमती एकता, श्रीमती राखी, श्रीमती हिना, श्रीमती आकांशा श्रीमती शालिनी, श्रीमती गुंजन जी मनोज, श्रीमान रमेश मल्होत्रा, सोनम, सुश्री गीतांजलि,  आनंद, अमित,  कार्यक्रम के आयोजन में अंशुल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. नेहा जैन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *