दीवानी परिसर मे आकांक्षा सेवा मंच द्वारा  संचालित शुद्ध शीतल आरओ जल की प्याऊ का उद्घाटन

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
समाजसेवी शिवांकर शर्मा का स्वागत करते बार अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह भैया।

आगरा, 25 अप्रैल। आगरा दीवानी परिसर मे आकांक्षा सेवा मंच द्वारा  संचालित शुद्ध शीतल आरओ जल की प्याऊ का उद्घाटन आज वादकारी तथा अधिवक्ताओं के सुविधा हेतु हर वर्ष की भांति जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय  विवेक कुमार संगल द्वारा किया गया । इस मौके पर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हरिदत्त शर्मा ,सचिव सुनील वशिष्ठ ,ग्रेटर बार के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया, वरिष्ठ अधिवक्ता के पी सिंह , अभय पाठक,विजय आहूजा,राकेश भटनागर ,उमाकांत मिश्रा, महेंद्र रावत, संजय कप्तान, दीपक शर्मा, के के पचौरी, योगेश शुक्ला, हम्माद हुसैन, पंडित अपूर्व शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।समाजसेवी शिवांकर शर्मा (गुल्लू भाई) प्रभु दयाल शर्मा (पपली भाई), परशुराम जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश पंडित , योगेश भारद्वाज अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का स्वागत राकेश अग्रवाल (जैन चाचा) अध्यक्ष आकांक्षा सेवा समिति ,शुभम अग्रवाल, अंकित, आलोक जैन तथा अन्य परिवारजनों ने बुके भेंट कर किया । धन्यवाद ज्ञापन दीपक शर्मा एड ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कप्तान ने सभी आदरणीय अतिथियों का पटके पहनाकर तथा माल्यार्पण कर और आकांक्षा सेवा समिति की और से समस्त लोगों काआभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *