आगरा। यूथ वेलफेयर सोसाइटी डिफेंस कॉलोनी द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों किए जा रहे हैं जिसमें सोसाइटी के सभी मेंबरों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसी श्रृंखला मैं सोसायटी द्वारा अपने क्षेत्र में दूसरी प्याऊ लग चुकी है । चावली प्राइमरी स्कूलों में प्याऊ का उद्घाटन व पूजन आज किया।
इसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मेश एवं सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई और क्षेत्रीय पार्षद डॉक्टर लाल सिंह द्वारा किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि इस प्याऊ का उपयोग स्कूल के बच्चे एवं एवं क्षेत्र के आने जाने वाले फेरीवाले, मज़दूरों एवं राहगीरों को प्यास बुझाने में काम आएगी।
इसी बीच सोसायटी के सचिव बंटी यादव ( रोहतास सिंह यादव ) ने बताया कि इस क्षेत्र में यह दूसरी इसी तरह की प्याऊ लगी है इस मौक़े पर सोसाइटी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव ,राजू चौहान, बंटी यादव, कमल सिंह चाहर, सनी उपाध्याय, शिव सिंह परमार, गौरव यादव, बबलू पचौरी,जुल्का सतीश उपाध्याय , भवतोष चौधरी, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, लाल सिंह चाहर, साहूकार पहलवार, सौरव उपाध्याय, महावीर पचौरी, रवि चौहान, सुनील पंडित , राकेश उपाध्याय ,शक्ति भाई आदि लोग उपस्थित रहे।
