आगरा, 02 अक्टूबर। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) आगरा, में मेरा हुनर मेरी पहचान सात दिवसीय बाल मेला (कार्निबाल) के उद्घाटन के अवसर पर राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) आगरा के किशोरी द्वारा योग कार्यक्रम देशभक्ति गीत नृत्य एवं नाटक आदि की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश आगरा एवं श्री नीरज महाजन माननीय अपर जिला जज आगरा, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा,श्री सुमित चौधरी अपर न्यायाधीश मजिस्ट्रेट आगरा, श्री म्युरेश श्रीवास्तव माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड आगरा एवं श्री अजय पाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी आगरा उपस्थित रहे।