आगरा, 26 जनवरी। सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज, के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने अवगत कराया कि आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजन (PMSSY) के अन्तर्गत निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नव निर्मित कैथ लैब का शुभारम्भ कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी, 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे होना प्रस्तावित है।
इस सुअवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एस०पी० सिंह बघेल, मुख्य अतिथि तथा योगेन्द्र उपाध्याय, मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विधायक, आगरा छावनी, डा. जीएस धर्मेश आगरा विशिष्ट अथिति के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी अधिकारी डॉ प्रीति भारद्वाज ने दी।