सावन माह के दृष्टिगत जनपद के तथा शहर के मनःकामेश्वर, कैलाश, पृथ्वीनाथ तथा राजेश्वर मंदिरों की व्यवस्थाओं, मार्ग मरम्मत,साफ सफाई आदि के दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग तथा कैलाश मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति पर समीक्षा बैठक संपन्न 

भव्य होगा कैलाश मंदिर कॉरिडोर, तीन चरणों में होगा कार्य पूर्ण, पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

आगरा.12.07.2024/जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी  की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग तथा कैलाश मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा 22 प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं, जिसमें बटेश्वर स्थित प्राचीन कुण्ड, एत्मादपुर में पंचमुखी महादेव मन्दिर, बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, कैलाश मन्दिर, फूलेश्वर महादेव मन्दिर, शाहगंज आदि सम्मिलित हैं, जिसमें से 17 कार्य यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराए जा रहे हैं, जोकि 09 स्थानों पर है। कैलाश मन्दिर में प्रथम चरण का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों की सूची, पीडब्ल्यूडी विभाग को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके पहुंच मार्ग पर पैचवर्क का कार्य पूर्ण कराया जा सके, साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मार्गों की साफ-सफाई, जलभराव आदि का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ साफ-सफाई के लिए स्पेशल टीम भी लगायें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक टीम बनाकर जनपद के सभी मन्दिरों का 20 तारीख से पहले निरीक्षण करा लें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सावन माह के दृष्टिगत वहां पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित हो चुकी हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर नगरायुक्त श्री विनोद कुमार गुप्ता से पृथ्वीनाथ मंदिर की विजिट कर नगर निगम से कराए जाने वाले कार्यों को कराने के साथ-साथ मनःकामेश्वर मन्दिर में चल रहे कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली तथा कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा में कैलाश मन्दिर मार्ग के निर्माण की कार्य योजना की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए पेचवर्क का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए तथा सभी मंदिर मार्गों की भी मरम्मत आदि सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय के समक्ष, पर्यटन विभाग द्वारा कैलाश मंदिर कॉरिडोर तथा कैलाश घाट का कराए जा रहे पुनर्निर्माण की प्रगति तथा प्रस्तावित कार्यों पर प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि कैलाश मन्दिर में चलाये जा रहे कार्य तीन चरणों में पूर्ण होगा, जिसमें 04 करोड़ 11 लाख की लागत से कैलाश मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण में 45 मीटर लंबे 03 घाटों, प्रवेश द्वार फ़साड़ का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित है, जिनमें से फाउंडेशन, रिटेनिंग वॉल, राफ्ट, क्रिक स्टैप्स आदि कार्य पूर्ण है प्रवेश द्वार पर कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी महोदय ने घाट पर रेलिंग ऊंचाई बढ़ाने तथा आगामी सावन के सोमवार के दृष्टिगत प्रवेश द्वार मार्ग को साफ कराने के निर्देश दिए।
प्रेजेंटेशन में बताया गया कि 80 मीटर घाट का विस्तारीकरण होगा, भण्डारगृह, पाथवे, पुराने प्रवेश द्वार की मरम्मत, घाट के रैंप, पवेलियन आदि कार्य प्रस्तावित है,तृतीय चरण में पद यात्रा मार्ग, पार्किंग, साइनेज, गार्डरूम, सीटिंग बेंच, रिक्शा स्टैंड, शौचालय सड़कमार्ग, संपूर्ण मार्ग तथा अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य, वृक्षारोपण, नाली व गलियों का निर्माण आदि कार्यों को किया जाएगा। जिसका आगणन कर शासन को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रथम चरण का कार्य श्रावण मास प्रारम्भ होने से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा द्वितीय व तृतीय चरण के लिए पहले से ही आवश्यकता के अनुसार कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये ताकि कार्य प्रारम्भ होने के उपरान्त किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान न आये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर नगरायुक्त श्री विनोद कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स, तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, कैलाश मंदिर के महंत जी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *