आगरा, 19 जनवरी।जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जनपद आगरा में शीतलहरी सम्बन्धित मौसम विभाग के पूर्वानुमान और तापमान को देखते हुए जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु निम्न आदेश पारित किए गए हैं :-
नर्सरी से कक्षा-8 वीं तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी/प्राइवेट / मिशनरीज इत्यादि बेसिक / माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 20-01-2024 का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9वीं से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए समस्त सरकारी / गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिन विद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 03:30 बजे के मध्य ही रखा जाएगा।
उन्होंने यह भी आदेश दिए हैं कि कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालय द्वारा निम्न प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएंगे यथा ऐसे विद्याथियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। Classes/Practicals/Pre-Board Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर/ खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया गया है और यह सलाह दी गई है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.agra.nic.in पर चेक किया जा सकता है।