आगरा-15जनवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना के कारण तथा तापमान में गिरावट के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य बन्द रख छात्र/छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित नहीं होने के निर्देशों के अनुपालन में माध्यमिक विद्यालयों में भी दिनांक 16.01.2024 का कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने आगे यह अभी अवगत कराया है कि दिनांक 17.01.2024 का गुरु गोविन्द सिंह जयंन्ती का अवकाश पूर्व घोषित है, अतः 17.01.2024 को माध्यमिक विद्यालय बन्द रहेंगे। अतएव समस्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
