24 घंटे से हो रही भारी बारिश को देखते हुए नगरआयुक्त ने किया शहर का निरीक्षण
आगरा, 12 अगस्त। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पिछले 24 घंटे से शहर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां की समस्याओं को जाना ।शास्त्रीपुरम स्थित जोनल पार्क के आसपास भरने वाले पानी की समस्या के निदान के लिए पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। नगर आयुक्त ने सोमवार को अधिकारियों के साथ शास्त्रीपुरम, आवास विकास कालोनी, दहतोरा, बोदला और राहुल विहार का निरीक्षण किया।
इस दौरान जगह-जगह सीएनडी वेस्ट पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय एसएफआई और सीएसएफआई को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लेने और सेक्टर चार में गंदगी फैलाने पर यहां स्थित दो शराब के ठेकों पर पन्द्रह -पन्द्रह हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त सबसे पहले निरीक्षण के लिए इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए अक्रूर चौक और ईंट मंडी रोड पहुंचे यहां पर जगह जगह कूड़ा पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएफआई जितेन्द्र और सीएसएफआई मुनीश को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिये। आवास विकास सेंट्रल पार्क के आसपास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने जेई को कार्रवाई के निर्देश दिये। सेक्टर चार में हाल ही बनाई गयी सड़क का भी उन्होंने निरीक्षण किया। क्षेत्र में निर्माणाधीन बीओटी शौचालयों का निरीक्षण कर इनका निर्माण जल्द जल्द से पूरा कराने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। यहीं पुलिस चौकी और पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब के ठेकों के पास प्लास्टिक गिलास आदि फेंक कर फैलाई जा रही गंदगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने दोनों ठेकों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। आवास विकास में निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद संजीव सिकरवार भी रहे। भावना क्लार्क के पास नाले की पुलिया को ठीक कराने के निर्देश दिये। शास्त्रीपुरम के ब्लाक ए और बी हुए जलभराव का निरीक्षण भी उन्होंने किया। यहां पर क्षेत्रीय पार्षद परवीना रजावत ने नगर आयुक्त को बताया कि यहां पर रेलवे ने पुलिया बना कर उसे नाले से कनेक्ट नहीं किया है जिससे यह समस्या हो रही है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में बात कर इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। जोनल पार्क के आसपास होने वाले जलभराव को रोकने के लिए नगर आयुक्त कहा कि चूंकि यहां पर नाला उंचा है और सड़क नीची जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है अतः जोनल पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कर यहां भरने वाले पानी को उसमें डाल कर समस्या का समाधान किया जाए्र। इसके निर्देश उन्होंने अधिशासी अभियंता आर के सिंह को मौके पर ही दिये।
दहतौरा में क्षेत्रीय पार्षद रवि कुमार ने क्षेत्र में जलभराव,नाला और सड़क आदि की समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराया। जिस पर नगर आयुक्त ने अभियंताओं को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने राहुल विहार में तालाब का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आर के सिंह, जेई पूनम के अलावा क्षेत्रीय एसएफआई जितेंद्र गौतम और सीएसएफआई मुनीश मौर्या भी मौजूद रहे।
—–बरसाती पानी निकालने के लिए लगायीं चार सक्शन मशीन—-
शास्त्रीपुरम के ब्लाकॅ ए और बी में जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल सक्शन मशीनें लगाकर बारिश का पानी निकालने के आदेश दिये हैं। आदेश के बाद यहां पर चार सक्शन मशीनें लगा दी गयी हैं जिनसे लगातार बारिश का पानी निकाला जा रहा है।
—-सड़क धंसने की जानकारी पर नगर आयुक्त पहुंचे दयालबाग—
नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान सूचना मिली कि सीवर लाइन के कारण सड़क धंस गई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जल निगम के अधिकारियों को सड़क को सही कराने के निर्देश दिये। इस दौरान वहां पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी वहां पहुंच गये उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया।
केंद्रीय हिंदी संस्थान में डाली गई सीवर लाइन का किया निरीक्षण
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने केंद्रीय हिंदी संस्थान में डाली गई सीवर लाइन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पाया कि सीवर लाइन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । इंटर कनेक्शन एवं पैचवर्क का कार्य किया जाना है। इसके दृष्टिगत उन्होंने सड़क पर जल्द से जल्द पैच वर्क कराए जाने के निर्देश दिए जिससे इस रोड पर लोगों को आवाध यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके।