वाणिज्य कर की समीक्षा में बताया गया कि जनपद आगरा की प्रगति सबसे खराब

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा.27.11.2024/आज मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में जनपद आगरा तथा मैनपुरी की प्रगति अच्छी नहीं पाई गई, जिस पर मण्डलायुक्त  द्वारा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर सबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। जिन स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, उन स्थानों को छोड़कर अन्य सभी के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा में आगरा की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अच्छी न होने पर मंडलायुक्त  ने संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर की समीक्षा में बताया गया कि जनपद आगरा की प्रगति सबसे खराब है, जो कि माह की लक्ष्य के सापेक्ष माइनस 25 प्रतिशत है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा सभी जनपदों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि शासन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना प्रभावी की गई है, जो कि दिनांक 06 नवम्बर से 25 फरवरी 2025 तक चलेगी, मण्डलायुक्त द्वारा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मुख्य देय तथा विविध देय की समीक्षा में बताया गया कि मुख्य देय का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है तथा विविध देय में जनपद आगरा तथा फिरोजाबाद की प्रगति अच्छी प्रदर्शित नहीं हो रही है तथा अन्य जनपदों का भी सुधार की आवश्यकता है, उपरोक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि प्रति अमिन वसूली सही से नहीं की जा रही है अतः तहसील वाइज कम वसूली वाले अमीनों की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाए तथा उसकी सूचना 10 दिन के अन्दर उपलब्ध करायी जाए। बैठक में रेरा के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि बडे देनदारों से समन्वय कर रेरा की वसूली पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में रियल टाइम खतौनी की समीक्षा में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि सम्बन्धितों को प्रशिक्षण देते हुए अवशेष खतौनियों को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड कराया जाए, ताकि लाभार्थियों को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराई जा सके साथ ही उन्होंने राजस्व ग्राम खतौनियों में दर्ज खातेदारों/सहखातेदारों के अंश निर्धारण के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि अंश निर्धारण हेतु अवशेष गाटों का भी यथाशीघ्र अंश निर्धारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। आनलाइन भूमि बंधक की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त महोदया ने कहा कि मोडगेज ज्यादा है तथा डिमोडगेज कम है, जिस पर बताया गया कि कृषक बंधुओं द्वारा केसीसी पर लोन चुकाने के उपरान्त नया लोन ले लिया जाता है, जिसके कारण से यह अंतर है, उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि बैंकों से समन्वय कर अंतर को कम करने के लिए पेंडेंसी कम करें, ई-परवाना में लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि पोर्टल का स्वयं अवलोकन किया जाए तथा इसे शून्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण भी सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा न्यायालयी मामलों में सबसे खराब निस्तारण व तहसीलों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये। धारा-116 की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त महोदया द्वारा आगरा तथा मैनपुरी की स्थिति सही होने पर यथा स्थिति बनाये रखने तथा मथुरा एवं फिरोजाबाद को 05 साल से ऊपर के सभी लम्बित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजीआरएस की समीक्षा में मण्डलायुक्त महोदया ने निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से निस्तारण अधिकारी स्वयं बात करें और मौके पर जाकर भौतिक स्तिथि का अवलोकन किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत को जिस अधिकारी को मार्क किया जा रहा है, वही अधिकारी स्वयं निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। बैठक के अन्त में मण्डलायुक्त महोदया सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वह अपने स्तर से तहसील व थानों का निरीक्षण करायें तथा स्वयं कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करें, इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से विकास खण्ड कार्यालयों का भी निरीक्षण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *