नये वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल से और एक लाख युवाओं को ऋण वितरण का किया है लक्ष्य निर्धारित- मुख्यमंत्री

स्थानीय समाचार

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत 01 हजार युवा उद्यमियों को 50 करोड़ ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण व ओडीओपी के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को टूल किट का किया वितरण

महाकुंभ के आयोजन ने आस्था के दिए 05 कॉरिडोर, अब उ0प्र0 बीमारू राज्य नहीं यूपी के युवाओं के समक्ष न पहचान का संकट, माफिया, दंगामुक्त यूपी, नये भारत का नया उ0प्र0 है

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अन्तर्गत उ0प्र0 सरकार 10 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने पर कर रही है कार्य

 

आगरा.07.03.2025/आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,खेरिया एयरपोर्ट, पहुंचे जहां उनका जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात  सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत 01 हजार युवाओं को ब्याजमुक्त , गारंटी मुक्त मंडलीय ऋण वितरण कार्यक्रम में राजकीय उद्यान सर्किट हाउस प्रांगण पहुंचने पर भारी संख्या में उपस्थित युवा उद्यमियों व गणमान्य जन द्वारा करतल ध्वनि से  मुख्यमंत्री  का खड़े होकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. जीएस धर्मेश  द्वारा स्वागत अभिनंदन उदबोधन दिया गया।मंत्री लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग  राकेश सचान  ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ये योजना मा. मुख्यमंत्री जी की सोच का परिणाम है, यूपी की 56 प्रतिशत आबादी युवा है मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिए थे कि पढ़े लिखे कौशल युक्त युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त ऋण की योजना बनाएं,24 जनवरी को उपराष्ट्रपति महोदय के कर कमलों द्वारा वेबसाइट लांच की मात्र 40 दिन में 2 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए, प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में एमएसएमई सेक्टर बढ़ी भूमिका निभा रहा है। अब युवा रोजगार देने वाले के रूप में कार्य कर रहा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल जी ने अपने संबोधन में मा.मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा आगरा में एनजीटी, टीटीजेड तथा सुप्रीमकोर्ट की विभिन्न अड़चनों को इंगित करते हुए आईटी आधारित उद्योगों की स्थापना तथा विकास की बात कही।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में लघु,मध्यम उद्योग, विभिन्न इंडस्ट्री, एक्सप्रेसवे आदि के विकास को दर्शाती लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत मंडल के युवा उद्यमियों को मंच पर 05- 05 लाख का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त चैक का वितरण तथा ओडीओपी के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को टूल किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से गोमय से निर्मित श्री गिर्राज महाराज की मूर्ति को जनपद प्रभारी तथा मा. पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह  द्वारा . मुख्यमंत्री  को भेंट किया गया।तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन दिया। संबोधन का प्रारंभ भारत माता की जय, वन्देमातरम, भगवान बृंदावन बिहारी लाल जी, श्री राधा रानी और यमुना मैया के जयकारे के साथ किया, उन्होंने कहा कि मेरा शौभाग्य है कि मैं यहां बरसाने के रंगोत्सव का शुभारंभ करने के बाद अपने युवा साथियों के बीच आया हूं, जो उत्तर प्रदेश तथा देश के विकास की आधारशिला रखने वाले युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं, उनके बीच आने का अवसर मिला है,आज से और 01 हजार युवा प्रदेश व देश के विकास में योगदान देने को आगे बढ़ रहे हैं मै उनका हृदय से स्वागत अभिनंदन के साथ होली की शुभकामनाएं व बधाई देता हूं।
मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूपी की सामर्थ्य क्या है ये देश दुनियां देख रही है, भारत की सामर्थ्य को प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा विश्व 10 वर्ष से महसूस कर रहा है, विकास की नई ऊंचाई और नए भारत का दर्शन कर रहे हैं , जो भारत संस्कृति और समृद्धि का,विरासत-विकास का ,आस्था-आजीविका का एक अद्भुत संगम को आगे बढ़ाकर के एक नए भारत का दर्शन करा रहा है। इस नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं, सुरक्षा सबको,समृद्धि सबको आगे बढ़ने का अवसर सबको लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं, सबका साथ और सबके विकास के भाव के साथ कार्य कर रहे हैं,10 वर्ष पूर्व मोदी जी ने सबके साथ सबके विकास का उद्घोष किया था जिसका बृहद स्वरुप अभी महा कुंभ प्रयागराज में देखने को मिला था, जिसमें 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु मां गंगा, यमुना सरस्वती की त्रिवेणी में 45 दिन के अंदर आए। एक स्वच्छता और सुरक्षा का अदभुत समन्वय दूसरा इससे जो आजीविका बढ़ी, महाकुंभ के आयोजन ने आस्था के 05 कॉरिडोर यूपी को दिए,प्रयाग राज से विंध्यवासिनी होते हुए काशी, प्रयागराज से अयोध्या होते हुए गोरखपुर, प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर धाम होते हुए लखनऊ,नैमिषारण्य, प्रयागराज सेमहर्षि वाल्मीकि के लालापुर, तुलसी दास जी की जन्मस्थली राजापुर, चित्रकूट कॉरिडोर बना, और पांचवां महत्वपूर्ण कॉरिडोर बना प्रयागराज से आगरा, मथुरा , बरसाना, बृंदावन, होते हुए शुक्रतीर्थ तक, ये पंचतीर्थ उतर प्रदेश, सनातन की आस्था के साथ साथ भारत की आस्था के साथ साथ आजीविका के साधन व आधार बने, उन्होंने कहा कि साढ़े सात हजार करोड़ खर्च करें और बदले में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए की वृद्धि प्रदेश में देखने को मिले ये दुनियां के अंदर कहीं नहीं होगा। जो आया अभिभूत होकर गया, कुंभ में जिसने डुबकी लगाई उत्तर प्रदेश और सनातन संस्कृति के प्रति अभिभूत होकर निकला, मैं आपसे यही कहने आया हूं आज अवसर है हमारे पास, अब उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू राज्य नहीं कहेगा, अब यूपी के युवाओं के सामने कोई पहचान का संकट खड़ा नहीं कर सकता,अब उत्तर प्रदेश माफिया, दंगा मुक्त हो चुका है ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, अब उत्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हुए विरासत व विकास की ऊंचाइयों को प्राप्त करने को लालायित है, उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि देश के अंदर सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में रहता है ये 56 से 60 है ये आबादी कामकाजी तबके की है, भरपूर ऊर्जा, प्रतिभा संपन्न है ,देश दुनियां को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है, इसी सामर्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने 24 जनवरी 2025 को सीएम युवा उद्यमी योजना को आगे बढ़ाया है, जिसमें कोई भी युवा प्रधानमंत्री मोदी के स्टार्टअप संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अपना स्टार्टअप प्रारंभ करना चाहता है हम उस युवा को मार्जिन मनी के साथ साथ ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह योजना 24 जनवरी 2025 को शुरू की गई थी, जिसका वार्षिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को स्वरोजगार हेतु ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराना था, परन्तु अभी योजना को शुरू किये हुए कुछ माह ही व्यतीत हुए हैं और 1.5 लाख युवाओं ने आवेदन भी कर दिया है, इन आवेदनों की समीक्षा विभिन्न बैंकों के माध्यम से करायी जा रही है। जिसमें से 25 हजार आवेदनकर्ताओं का ऋण स्वीकृति के साथ साथ 10 हजार आवेदनकर्ताओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध भी करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल उनके द्वारा गोरखपुर व बस्ती मण्डल के 2.5 हजार युवाओं को योजना से लाभान्वित किया गया है और आज पुनः आगरा में एक हजार युवाओं को ऋण वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है, इस योजना के द्वारा युवा स्वरोजगार स्थापित कर अन्य युवाओं को भी रोजगार देने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि 16वीं शताब्दी तक दुनियां की अर्थ व्यवस्था में भारत का योगदान तीसरे स्थान पर था, परन्तु आजादी के बाद 2014 तक 11वें स्थान पर आ गया था, हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्होंने अपनी दूरगामी सोच के अनुरूप कार्य करते हुए जब देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था तब ब्रिटेन को पीछे करते हुए देश वैश्विक अर्थ व्यवस्था में पांचवे स्थान पर आ गया और आगामी दो वर्षों में तीसरे स्थान पर आने के लिए अग्रसर है, जिससे देश की जीडीपी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, देश के प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि भी होगी और नया भारत विकसित भारत बनकर विश्व के नेतृत्व में अपना योगदान देगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 31 मार्च तक एक लाख युवा उद्यमियों को ऋण उपलब्ध करा दिया जायेगा और 01 अप्रैल से नये एक लाख युवाओं को ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए नये गंतव्य के रूप में प्रदेश की पहचान बनी है, टूरिस्ट के रूप में भी प्रदेश की पहचान बनी है, प्रदेश में निवेशकर्ताओं द्वारा 900 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिससे युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निवेशकर्ताओं द्वारा प्रदेश में निवेश किये जाने का कारण यह भी है कि प्रदेश में अपराधियों व माफियाओं पर नकेल कसकर आज उ0प्र0 भयमुक्त प्रदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।
उक्त के पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न उद्यमियों एवं बैंकों द्वारा लगाये गये स्टालां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टालों पर विभिन्न प्रकार की मशीनों एवं उनके संचालन आदि की बारीकी से जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी सराहना की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
उक्त अवसर पर केेंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल,  जनपद प्रभारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदोरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, विधायक आगरा उत्तर .पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल, विधायक खैरागढ़ . भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक फतेहाबाद . छोटेलाल वर्मा, विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, विधान परिषद सदस्य . विजय शिवहरे, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग डॉ. बबिता सिंह चौहान सहित जनपद के जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में युवा उद्यमी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *