चीन में आगरा के मैरीन इंजीनियर की मौत मामले में प्रो. बघेल ने साधा विदेश मंत्री से संपर्क, पार्थिव देह भारत लाने को मांगी मदद

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

14 दिन से इंजीनियर की पार्थिव देह की प्रतीक्षा कर रहा है परिवार

आगरा, 26 जून। चीन में सडन कार्डिएक अटैक के चलते काल के गाल में समाए मैरीन इंजीनियर अनिल कुमार के पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए आगरा के सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क साधा है, जिस पर विदेश मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आगरा के चाणक्य पुरी के मैरीन इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह जब 14वें दिन भी चीन से भारत नहीं पहुंची तो आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीधे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से संपर्क साधा। उन्होंने लोकसभा के स्थगित होने के बाद जहां विदेश मंत्री से मुलाकात कर मैरीन इंजीनियर के परिजनों की व्यथा बताई और अनिल की पार्थिव देह भारत लाने का आग्रह भी किया। केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन, एवं डेयरी और पंचायती राज विभाग राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री को पूरी जानकारी व्हाट्एप के माध्यम से भी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा आगरा के सांसद को दिया है। आपको बता दें कि अनिल कुमार चीन के झेजियांग प्रांत के झोऊशान शहर में तैनात थे ।वे मर्चेंट नेवी कंपनी एमवीजी एच नाइटिंगल में चीफ इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 11 जून की रात्रि अचानक उनकी तबियत खराब हुई, उन्हें झोऊशान हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां से ठीक होने के बाद उन्हें हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गयी। 12 जून की दोपहरअचानक सीने में फिर से दर्द होने लगा और उन्हें फिर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। इस बार वे हॉस्पीटल से जीवित नहीं लौट सके उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। तब से लेकर अब तक उनका परिवार इंजीनियर की पार्थिव देह का इंतजार कर रहा है, उनकी पत्नी और मां निरंतर चीनी दूतावास के संपर्क में है। मृतक की पत्नी ने ट्वीट के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्री से भी मदद मांगी है, जब ये खबर आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल को पता चली तो उन्होंने सीधे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी। आगरा के सांसद ने विदेश मंंत्री से आगरा के इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह जल्द से जल्द भारत लाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *