आगरा। ‘रक्तदान करें, जीवन बचाएं, यही है सच्ची सेवा और मानवता का संदेश’ इसी सोच के साथ सिंधी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा और लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झूलेलाल भवन जयपुर हाउस में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने पूरे उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में सबसे ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि रक्तदान करने से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। हृदय और कैंसर जैसे रोगों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है। वहीं इस प्रकार की पहल से समाज में न सिर्फ जागरूकता आती है बल्कि जरूरतमंदों को समय पर जीवनरक्षक सहायता भी मिलती है।इस अवसर पर पीर डा शंकर नाथ योगी,चन्द्र प्रकाश सोनी, हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी , धर्म पाल कश्यप, राजा केशवानी, परमानन्द अतवानी , रवि गिडवानी, जेठा नन्द पुरसनानी , गुन्नी भाई, मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी, संजय पुरसनानी, विजय त्रिलोकानी, कमलेश भावनानी, भजन लाल होत्चंदानी, किशोर बुधरानी, महेश मंगरानी, सतीश वाधवानी, विक्की बाबा, कमल कुकरेजा, दौलत खूबनानी, हरीश मोटवानी, सुन्दर चेतवानी, हरीश तहल्याणी, लक्ष्मण रामत्री, रोहित आयलानी, नरेश् डोडवानी आदि लोग मौजूद रहे।
