69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने की पदकों की बारिश, जीते 11 स्वर्ण, 23 रजत एवं 5 कांस्य पदक 

SPORTS उत्तर प्रदेश

मथुरा। 69वीं मंडलीय जूडो प्रतियोगिता 14,17, एवं 19 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा के गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।प्रतियोगिता में आगरा के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 23 रजत एवं 5 कांस्य जीते ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपदीय क्रीड़ा सचिव मथुरा पदम सिंह ने खिलाड़ियों को पदक पहना कर किया। इस दौरान टीम के साथ कोच एम डी अहमद खान,इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, शिवानी राजपूत एवं तरुण चतुर्वेदी टीम मैनेजर रहे।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बालक वर्ग
देव,राजीव धाकड़, तन्मय पाराशर,
राजकीय इंटर कॉलेज।
सूर्यांश, एम डी जैन इंटर कॉलेज।
गौरव महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज।
कृष्णा सोनी महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज।
आयुष शर्मा के.आर एस इंटर कॉलेज।

रजत पदक विजेता बालक खिलाड़ी
शिवम प्रकाश, जतिन, अंशुमान, (राजकीय इंटर कॉलेज)।
वैभव शर्मा, हर्षित यादव, देव तोमर, योगेंद्र (एम डी जैन इंटर कॉलेज)।
राजीव कुमार, विवेक गौतम, अरशद ,अमृत, (महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज)।
कासिम,सनी कुमार,फैजान,मोहित कुमार,जग मोहन, शाहदाव (महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज)।

बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी

माधवी वर्मा, नैना, भूमिका, मुस्कान शर्मा, – (सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज।)
मोहिनी – (केदार नाथ आर्य कन्या इंटर कॉलेज।)

रजत पदक विजेता बालिका खिलाड़ी
कनिका चढ़ार, वर्षा,अक्षरा गुप्ता सनातन धर्म इंटर कॉलेज।
पलक चौबे भवानी सिंह इंटर कॉलेज।
भावना शर्मा हुब्बलाल इंटर कॉलेज

कांस्य पदक विजेता बालिका खिलाड़ी
संजना सना सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज,
हिबा , सोनम, दीप्ति भवानी सिंह इंटर कॉलेज आगरा।
इस दौरान,सौरभ सिंह भदौरिया,अमित गौतम, डी के सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मंडलीय सयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा मुकेश चंद्र अग्रवाल, डी आई ओ एस चंद्रशेखर,डी आई ओ एस-2 विश्व प्रताप सिंह,भवानी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पुष्पेंद्र बघेल, मानवेंद्र सिंह, अनिल दीक्षित, पंकज कश्यप ने प्रदेशीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *