आगरा। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महा सचिव मोहम्मद शाहिद की सूचना अनुसार अंडर 20 बॉयज नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने लद्दाख को 4-2 गोल से हरा कर लगातारदूसरी विजय हासिल की। इससे पहले उप्र ने पंजाब को एकमात्र गोल से पराजित किया था। इस तरह नरायनपुर, छत्ती,गढ़ में खेले जा रहे नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में यूपी की यह लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में यूपी और लद्दाख दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया । पहले हॉफ उत्तर प्रदेश ने 2-1 के स्कोर से गेम में बढ़त प्राप्त कर ली। दूसरे हॉफ में मैच का स्कोर 4-2 और मैच के अंत तक ये स्कोर निर्णायक रहा और उत्तर प्रदेश ने लद्दाख पर 4-2 गोल से जीत दर्ज की। इस मैच में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रवेश कुमार की शानदार हैट्रिक 3 गोल, मौसीन खान ने 1 गोल किया । इस टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर एम एस बेग, फिजियो राम प्रकाश गुप्ता है। उत्तर प्रदेश का अगला मैच 15 मई को मणिपुर के विरुद्ध होगा। ज्ञातव्य है कि यूपी की टीम का कैंप दिनांक 25 अप्रैल से 8 मई तक आगरा में लगा था।
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ,आगरा रीजन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, अक्षय जरमाया, सौरभ जसोरिया, इरफान खान, अक्षय सिंह,रोहित नेगी ,मनोहर सिंह चाहर, उर्वशी सिकरवार ने टीम की जीत पर टीम कोच व टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।