प्रदेशीय फुटबाल में आगरा की बालिकाओं ने गोरखपुर को आधा दर्जन गोलों से हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के सयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से दि० 21-09-2025 से 28-09-2025 तक प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीमें में कुल 288 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है।

इस प्रतियोगिता में आज दिनांक 24.09.2025 को प्रतियोगिता का पहला मैच प्रयागराज मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल की टीम 4-1 से विजयी रहीं। प्रयागराज की ओर से अवनी, परीक्षा, कीर्ति यादव ने जबकि मुरादाबाद की ओर से एक मात्र गोल दिव्या ने किया। दूसरा मैच झॉसी एवं कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें कानपुर की टीम ने झॉसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिकस्त दी। झॉसी की ओर से अभिलाषा, दर्शिका एवं सृष्टि ने 1-1 गोल किये। तीसरा मैच वाराणसी एवं बस्ती के मध्य हुआ. जिसमें वाराणसी ने एकतरफा खेलते हुए बस्ती की टीम को 13-0 से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वाराणसी की ओर से कोमल ने सर्वाधिक 06 गोल कर अपनी टीम को विजय श्री दिलाई, वहीं नीलम, हर्षी सोनकर, अंजली यादव, सोनम पटेल. पूजा, नेहा, रितिका एवं खुशी ने 1-1 गोल किये। आज खेले गये चौथे मैच में मेरठ की टीम ने चित्रकूट को 8-0 से करारी शिकस्त दीं। चित्रकूट की ओर से अंशुका, राशी एवं विद्या ने 02-02 गोल किये, वहीं सौम्या एवं काजल कुमारी ने भी 1-1 गोल किया। आज खेले गये पांचवे मुकाबले में अयोध्या ने कशमकस भरे मुकाबले में देवीपाटन मण्डल की टीम को 1-0 से पराजित किया। अयोध्या की ओर से एकमात्र गोल प्रियांशी पाल ने किया। छठवें मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सहारनपुर की टीम को 9-0 से करारी शिकस्त दी। प्रयागराज की ओर से कृतिका यादव ने 03. स्वाति, छवि, परीक्षा, आयुषी एवं आरूषी ने 1-1 गोल किये। आज का अंतिम मुकाबला आगरा तथा गोरखपुर के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा की टीम ने गोरखपुर को 6-0 से पराजित किया। आगरा की ओर से प्रिया एवं शबाना ने 02-02 तथा रविका, कनिका ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई।

मैच कमिश्नर अजीत सिंह (कानपुर)

चयनकर्ता में- सुरेन्द्र सिंह (बिल्लू चौहान) (आगरा),  दलवीर सिंह (मथुरा).

पवन सिंह जादौन (अलीगढ़

निर्णायकों की भूमिका में-1- मेहरूददीन-गाजीपुर, 2- अजय यादव-वाराणसी, 3-कु० कल्पना कुमारी-चन्दौली, 4-कु० शालिनी यादव-वाराणसी, 5-दीपेन्द्र यादव-आगरा, 6- देवजीत सिंह-कानपुर, 7-सुश्री रेनू कम्बोज-मुरादाबाद, 8- रजाउल्ला-चन्दोली. 9-अजगर अली-चन्दोली, 10 सुश्री सपना झा-कानपुर, 11-सुश्री राजकुमारी दिवाकर-मुरादाबाद, 12-मनोहर सिंह चाहर-आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *