प्रदेशीय फुटबाल में आगरा की बालिकाओं ने बस्ती की टीम को 3-0 से हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल स्थानीय समाचार

आगरा, 9 सितंबर।  खेल निदेशालय, उoप्रo एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में प्रेदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें आज तीसरे दिन पहला मैच अयोध्या मण्डल बनाम विन्ध्यांचल मण्डल के मध्य खेला गयास  जिसमें विन्ध्यांचल मण्डल 7-0 से विजयी रहा। विन्ध्यांचल मण्डल की ओर से कु० नेहा एवं कु० खुशबु पटेल 2-2 गोल तथा कुo मोहिनी, कु०गीता, कु०मीनषा ने 01-01 गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 3-0 से विजयी रहा। गोरखपुर मण्डल की ओर से कुoशमा ने 02 गोल तथा कु० आंचल ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। तीसरा मैच वाराणसी बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 9-0 से विजेता रहा। वाराणसी मण्डल की ओर से कुoआंचल व कु०शालिनी ने 03-03 गोल दागे तथा कु० खुशी ने 02 गोल तथा कु० प्रतिमा ने 01 गोल दाग कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। चौथा मैच मेरठ बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 8-0 से विजेता रहा। मेरठ मण्डल की ओर से कु०एलिना ने 03 गोल, कुoसिमरन ने 01 गोल तथा स्टेजिन ने 01 गोल और कु०तेजस्वी ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। पांचवा मैच आजमगढ़ बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ मण्डल 7-0 से विजयी रहा। आजमगढ मण्डल की ओर कु० नेहा ने 04 गोल तथा कु० ज्योति ने कु० रूकमणीन ने, तथा कुo सरिता ने 01-01 गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
छठा मैच आगरा बनाम बस्ती (संतकबीरनगर) के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 3-0 से विजयी रहा। आगरा मण्डल की ओर से कु०प्रिंयका कुन्तल ने 02 गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया। सातवा मैच लखनऊ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 11-0 से विजयी रहा। लखनऊ मण्डल की ओर से कुoकाजल ने 04 गोल और कु०अर्चना कुoअर्पिता व कु ज्योति व कु०शिया व कु०सरगम ने 01-01 गोल कर अपने मण्डल को वियजी बनाया।
मैच कमिश्नर –  आरिफ नजमी । चयनकर्ताओं में  मीराज खान (मीर्जापुर),  नासिर कमाल (मुरादाबाद )  श्रीमती पूजा भट्ट,  राना अनवर,  बिल्लू चौहान (आगरा)
निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी ( चन्दोली),  सपना झा (कानपुर), सानिया सलीम (मुरादाबाद),  रमेश जैसल (वाराणसी),  अजय यादव (वाराणसी),  अजगर अली (चन्दोली),  अशोक कुमार सिंह (देवरिया), माधुरी देवी (मुरादाबाद), जयाना (लखनऊ),   महेश चन्द (बरेली),  मो०इफतिखार (गाजीपुर), श्री हाजी मुन्नवर अली (मऊ) रहे। इस अवसर पर  अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा बिल्लू चौहान,  एस. एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी  कोशलेन्द्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी  योगेश वर्मा फुटबाल प्रशिक्षक,  राघवेन्द्र चौहान,  आदित्य चौहान,  अक्षय सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *