शिल्पग्राम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख ओडीओपी उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम एवं विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों/शिल्पियों के स्टॉल लगवाने को संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक, ताज महोत्सव 2024 आयोजन की तैयारियों को लेकर की गयी समीक्षा

ताज महोत्सव 2024 के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों के स्थल, तिथि व समयसार विवरण का प्रचार प्रसार कराने को किया निर्देशित

बाइक/कार रैली, वर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न प्रतियोगिता व सेमिनार आदि में आमजन की भागीदारी/रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्ण जानकारी, व टिकट बुकिंग प्लेटफार्म, माई सिटी एप, एडीए, नगर निगम व संबंधित विभागों के पोर्टल/एप पर अपलोड कराने के दिए निर्देश

आगरा. 05 फरवरी।  आज मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता ताज महोत्सव 2024 आयोजन की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त लघु सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से गर्ल्स बाइक रैली 17 फरवरी को प्रस्तावित है, मंडलायुक्त ने उक्त तिथियों में यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन होने के दृष्टिगत 19 फरवरी को तिथि संशोधन करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त महोदया ने बैठक में ताज महोत्सव में हॉट बैलून लगाए जाने की प्रगति की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून स्थापित किया जाएगा। इस पर मंडलायुक्त महोदया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 फरवरी को महोत्सव शुभारंभ के दिन से हॉट एयर बैलून शुरू कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में होटल ट्री में आगरा बियोंड ताज सेमिनार हेतु 15-16 फरवरी पर विचार किया गया तथा सेमिनार की थीम निर्धारण के निर्देश दिए। 18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए।

बैठक में स्टॉल आवंटन की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने आगरा के मार्बल, जरी, कारपेट चांदी आभूषण तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मथुरा की पोशाक, तुलसी माला सहित मंडल के उत्पादों के साथ साथ प्रदेश के सभी जनपदों के ओडीओपी के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कश्मीरी कारपेट व शाल, जयपुर, गुजरात की मिनी पेंटिंग जैसे सभी उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की स्टॉल लगाए जाने के संबंधित को निर्देश दिए। सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थान, समय, कलाकार आदि का संपूर्ण विवरण को तैयार कर इन्विटेशन कार्ड, ब्रॉशर आदि को अति शीघ्र तैयार करने के कड़े निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष  चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *