आगरा, 25 अक्टूबर। ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने गुजरात के खिलाफ भी गोलों की बारिश कर दी। प्रतियोगिता मैं दूसरा मैच में सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने गुजरात को एकतरफा मुकाबले में 13-00 से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत कर दूसरा राउंड में प्रवेश किया। इससे पहले गोवा के खिलाफ मैच में आगरा की इस टीम ने गोलों की बरसात करते हुए 14-0 से मैच जीता था।
बुधवार को खेले गये गुजरात के खिलाफ मैच में आगरा के खिलाड़ियों ने गुजरात की रक्षा पंक्ति को भेदकर गोल दागे। ऐतिहासिक जीत पर आगरा के खेल जगत ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन राजीव सोई ने बताया कि पहले क्वार्टर में ही 3 गोल दागकर टीम ने गुजरात के खिलाफ बढ़त बना ली। दूसरे और तीसरे हाफ में 4-2 गोल किए। चौथे हाफ में सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 गोल दागकर गुजरात की रक्षा पंक्ति को तहस नहस कर दिया। सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के दिव्यांशु शर्मा , गोविंद यादव तुषार शर्मा ,मिथलेश और दिनेश शर्मा ने 1-1-1-1-1-1″गोल, कप्तान मनीष प्रजापति, शिवम पटेल ने 2-2 गोल और अंशु पांडे ने 4 गोल दागकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई और मैच का मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए ।ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के इतिहास में आगरा की टीम ने लगातार दूसरी जीत जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया ।
दूसरे राउंड में प्रवेश करने पर शहर के खेल जगत ने सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी है। इस जीत पर खिलाड़ियों में उत्साह हैं कि हम इस राउंड को भी जीत का थर्ड राउंड में प्रवेश करेंगे ।इसके साथ ही आगरा में भी सभी हॉकी प्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह है। टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई हैं। अमरजीत सिंह , गोपाल भगत , भरत सिंह , अमिताभ गौतम , संजय नेहरू , के पी सिंह , धर्मेंद्र बघेल, मोहित कपूर , गिन्नी , शैलेश सिंह, आमीन उल्ला , परमजीत सिंह, धनेश राजपूत, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, सचिव राहुल पालीवाल, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशान, सचिव प्रकाश कौशल, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बीना लवानियां, चेयरमैन विनोद शीतलानी, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तलव, सचिव संजय दुबे , पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, हरदीप सिंह हीरा, जुनैद सलीम, रवि मेहता आदि ने हर्ष प्रकट किया है।