गाजियाबाद-आगरा,1 दिसंबर। गाजियाबाद में खेली जा रही नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप में यूपी की टीम अग्नि परीक्षा में फेल हो गयी। शुक्रवार को हुए इस कठिन मुकाबले में मणिपुर ने उत्तर प्रदेश की टीम को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से पराजित कर दिया।। मणिपुर की टीम ने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को चार गोल से और राजस्थान को 15 गोल से हराया था। वहीं उत्तर प्रदेश की महिला फुटबालरों ने अपने पहले मुकाबले में 24 नवंबरको छत्तीसगढ़ से 3-3 से ड्रा खेला। दूसरे मैच में 27 नवंबर को राजस्थान को 5-1 से पराजित किया है। जबकि आज के मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ यूपी की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। यूपी की टीम में तो दो ही इंटरनेशनल प्लेयर हैं जबकि मणिपुर की टीम में कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर हैं।
ज्ञातव्य है कि यूपी की महिला फुटबाल टीम का कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। चयन भी आगरा में ही किया गया था। टीम में अंकिता पोद्दार, पिंकी कुमारी, उर्वशी सिकरवार,आगरा, पुष्पा यादव, खुशी राय, मुस्कान खान, नेहा कुमारी, यशोदा कुमारी, आगरा, पार्वती यादव, हुमा खान, नेहा कुमारी, अदिति शुक्ला, फरीदा अंसारी, हिना खातून, कुमारी सोनम, प्रिया धनगर, आगरा, निगम, वंदना कुशवाह, आंचल पटेल, नंदिनी यादव, श्रेया तिवारी, प्रियंका कुंटेल आगरा हैं । इस पराजय के साथ ही आज ही टीम गाजियाबाद से रवाना हो गयी।