जयपुर, 4 अक्टूबर। जयपुर में चल रहे जूनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में यूपी की बालिकाओं ने आज लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले मैच में मेजबान राजस्थान को कडे़ मुकाबले में 3-2 से हराने के पश्चात बुधवार को सुबह खेले गये एकतरफा मुकाबले जम्मू कश्मीर की टीम को 17-0 से रौंद डाला। विरोधी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। यूपी टीम की गोलकीपर का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। उत्तर प्रदेश की टीम के लिए सर्वाधिक सात गोल आंचल ने किये। इनके अलावा रुकमणि ने तीन, सरिता ने दो, प्रतिमा ने दो तथा खुशबू पटेल शालिनी वर्मा और नंदिनी ने एक-एक गोल किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की जूनियर बालिका टीम का चयन आगरा के एकलव्य स्टेडियम में हुआ था। यहीं टीम का शिविर लगा था। जिसमें कोच पूजा भट्ट द्वारा कड़ा प्रशिक्षण दिया गया था। सुबह और शाम दोनों पारियों में कोच ने अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभायी। जिसकी बदौलत यूपी की बालिकाओं की टीम ने नेशनल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम की मुख्य कोच पूजा भट्ट, सहायक कोच प्रीती, टीम के मुख्य मैनेजर एम एस बेग, सहायक मेनेजर यशोदा, फिजियो शिप्रा टीम के साथ हैं। यूपी की बालिका जूनियर फुटबाल टीम की लगातार दूसरी जीत पर उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद, आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, आगरा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, आरएसओ सुनील चंद जोशी, यूपी फुटबाल कोच इरशाद अहमद, स्थानीय फुटबाल कोच योगेश वर्मा, पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, जुनैद सलीम, रविकांत मेहता, शहजाद भाई, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी है। यूपी की बालिकाओं की एक और फुटबाल टीम माल्दा, बंगाल गयी थी। उसोक भी टूर्नामेंट में तीसरा स्थान मिला। वहीं बालकों की टीम नेशनल जूनियर फुटबाल में चैंपियन बनी है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में फुटबाल खेल को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। जिसके चलते स्कूल लेबिल पर उभरती हुई प्रतिभाएं निकल कर आ रही हैं। इनमें ताजनगरी के भी खिलाड़ी हैं।