आगरा, 4 अक्टूबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालय मंडल स्तरीय अंडर 14 वर्ष एवं 19 वर्ष टेबिल टेनिस (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक अंडर 14 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में आगरा ने मथुरा को 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। अंडर 19 वर्ष बालक फाइनल मुक़ाबले में आगरा ने फ़िरोज़ाबाद को 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालिका अंडर 14 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में मथुरा ने आगरा को 2-1 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालिका अंडर 19 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में आगरा ने मथुरा को 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
उदघाटन एवं पुरस्कार ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया। प्रतियोगिता में आगरा , मथुरा व फ़िरोज़ाबाद जनपद की टीम ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी अनिल कुमार,पंकज शर्मा,सुरेंद्र सिंह,अतुल सोलंकी, वीरेंद्र वर्मा,ऋषि अवस्थी,के पी सिंह यादव,सुंदरम् मिश्रा,हिमांशू शर्मा,स्वाती बंसल,कविता कमठािनया,राधा पुंडीर,रेनू मैसी,आशा यादव आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में मुख्य निर्णायक ज़ुनैद सलीम के नेतृत्व में वेद यादव एवं भव्य कामेश्वर ने सराहनीय कार्य किया।