आगरा रेल मंडल मे माह जनवरी से माह मई 2025 में 747 अनाधिकृत वेंडरो को आरोपित किया 

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  पी. राज मोहन के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यात्री सुरक्षा बढ़ाने और सेवा मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, आगरा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेनों और रेलवे परिसरों में खाद्य पदार्थ और अन्य सामान बेचने वाले अनाधिकृत वेंडरो पर लगातार कार्रवाई शुरू की है। आगरा मंडल में विशेष अभियान के तहत 31 मई 2025 को शुरू हुआ और 2 जून तक 51 अवैध वेंडरो को गिरफ्तार किया गया। जनवरी 2025 में 95 अनधिकृत वेंडर, फरवरी 2025 में 57, मार्च मे 177, अप्रैल में 269 और मई में 149 कुल 747 अवैध वेंडर पकड़े गए है। इनमें से अवैध वेंडरो, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, पानी की बोतलें, खिलौने और दैनिक उपयोग के उत्पादों को बेचने में लगे हुए थे, इस तरह की अवैध गतिविधियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन टीमों को पूरे मंडल में तैनात किया गया है। आरपीएफ यात्रियों को असत्यापित स्रोतों से सामान खरीदने से बचने के लिए सक्रिय रूप से जागरूक कर रहा है, खासकर नकली या भ्रामक वर्दी वाले लोगों से। यह अभियान भारतीय रेलवे द्वारा अवैध विक्रय पर अंकुश लगाने, स्वच्छता सुनिश्चित करने और यात्रियों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखने के लिए चलाया जा रहा है |

जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *