आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 22.07.2025 को आगरा-राजा की मंडी खंड में समपार फाटक संख्या 498 एवं 499 पर सौंदर्यीकरण कार्य किया गया, जिसमे लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया तथा उनके संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। आगरा-राजा की मंडी खंड में समपार फाटक संख्या 498 एवं 499 पर पहले से कचरे का ढेर लगा हुआ था जिससे आस पास गंदगी का माहौल बना हुआ था एवं इस जगह का सौंदर्यकरण किया गया|
रेल ट्रैक के किनारे गंदगी को हटाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, यह एक अच्छा कदम है। इससे स्वच्छता व सुंदरता बढ़ रही है पर्यावरण संरक्षण हो रहा है यात्रियों के लिए आकर्षक वातावरण बन रहा है |सौंदर्यीकरण के इस प्रयास से रेलवे क्षेत्र को और भी सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है। इन सौन्दर्यीकरण पहलों से न केवल क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि यात्री एवं स्थानीय नागरिकों को भी एक सुंदर व स्वच्छ परिवेश का अनुभव होगा।