आगरा मंडल में माह अप्रैल से अक्टूबर -2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 1701 लोंगो पर कार्यवाही

Press Release उत्तर प्रदेश

मंडल स्तर पर एसीपी की, की जा रही है मॉनिटरिंग

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक  गगन गोयल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में माह अप्रैल – अक्टूबर 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 1701 लोंगो पर कार्यवाही करके 1,89,670/- रूपये जुर्माना वसूला गया| आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिं ग अभियान चलाये जा रहे है| जिसमे अप्रैल –अक्टूबर 2025 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 545, आगरा किला स्टेशन पर 97, मथुरा जंक्शन पर 821, धौलपुर स्टेशन पर 93 एवं कोसीकलां स्टेशन पर 81 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया |
मंडल स्तर पर एसीपी पर मॉनिटरिंग की जा रही है,इसी क्रम में आज दिनांक 22.11.2025 को आगरा मंडल में 05 एसीपी केस पर त्वरित कार्यवाही की गई है जिसमें आज दिनांक- 22.11.2025 ट्रेन संख्या- 12625 एसीपी समय 11:33 से 11:39 = “06” मिनट,मथुरा जंक्शन
कोच – सामान्य आरोपी शिव सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री मोहर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी राहुल एनक्लेव कॉलोनी थाना हाईवे जिला मथुरा कारण उक्त आरोपी गाड़ी के निर्धारित ठहराव के दौरान समय से उतर नहीं पाया बाद में एसीपी कर उतरते समय पकड़ा गया । आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गईl
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *