आगरा, 24 सितंबर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक 25 सितंबर को आगरा में होगी। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसीपल सेक्रेटरी नरेंद्र नाथ बुटोलिया, निदेशक सुश्री दीपाली मासिरकर,सचिव पवन दीवान, अपर सचिव प्रफुल अवस्थी हिस्सा लेंगे। इनमें से भारत निर्वाचन आयोग के कुछ अधिकारी तो आज ही आगरा पहुंच चुके हैं। कुछ 25 सितंबर को सुबह तक पहुंच जाएंगे।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, रत्नेश सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल भी हिस्सा लेंगे। बैठक में आगरा, अलीगढ़ मंडल के जिलाधिकारियों के अलावा इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नोज, बदायूं के जिलाधिकारी हिस्सा लेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।