भू-राजस्व की राशि या वसूली धनराशि को जमा न कराने पर अचल सम्पत्ति हुई जब्त

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-28.11.2024/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) सचिन राजपूत ने अवगत कराया है कि  राकेश पुत्र पूरन सिंह, निवासी कछपुरा, पोस्ट कुण्डौल, जनपद आगरा भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व धनराशि 03 लाख 44 हजार 297 को जमा कराने में असफल हुये हैं, जिसके फल स्वरूप मौजा कुण्डौल, तहसील व जिला आगरा, खाता संख्या-00060, खसरा संख्या-214, 215, 216, 217, 218, 281, 330, 332, कुल रकवा 6.0350 हे0 में (बाकीदार का 1/8 भाग) जब्त किया है। इसी प्रकार श्री रोहतान सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी कछपुरा, पोस्ट कुण्डौल, जनपद आगरा भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व धनराशि 04 लाख 17 हजार 168 को जमा कराने में असफल हुये हैं, जिसके फल स्वरूप मौजा कुण्डौल, तहसील व जिला आगरा, खाता संख्या-00060, खसरा संख्या-218, 281, 330, 332, कुल रकवा 5.7460 हे0 में (बाकीदार का 1/8 भाग), श्री कल्यान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी विजय मल्हैला, पोस्ट कुण्डौल, जनपद आगरा भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व धनराशि 04 लाख 55 हजार 317 को जमा कराने में असफल हुये हैं, जिसके फल स्वरूप मौजा कुण्डौल, तहसील व जिला आगरा, खाता संख्या-00867, 00866, 00368, गाटा संख्या- 2085, 1807, 1951/1, 2087 व 2092 रकवा 0.1020 है0, 0.0800 है0 व 0.1300 है0 कुल रकवा 0.3120 है0 तथा श्री कुशमान सिंह पुत्र श्री कीरत सिंह निवासी कुण्डौल आगरा भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व धनराशि 14 लाख 26 हजार 14 को जमा कराने में असफल हुये हैं, जिसके फल स्वरूप मौजा कुण्डौल, तहसील व जिला आगरा, खाता संख्या 01139, खसरा संख्या 1994, रकवा 1.2683 है0 जब्त किया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) ने उपरोक्त को सूचित करते हुए बताया है कि उपरोक्त से सम्बन्धित सम्पत्ति जब्त कर ली गयी है और आपको आगे से उक्त सम्पत्ति के हस्तांतरण या बिक्री, दान या अन्य रूप से प्रभार अर्जन से निषिद्ध और अवरूद्ध किया गया है और अन्य व्यक्तियों को भी उक्त सम्पत्ति की बिक्री, दान या अन्य रूप से प्राप्त करने से निषिद्ध और अवरूद्ध कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *