डीघ।अपार कार्ड जनरेट करने को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय लापरवाह बने हुए हैं।डीघ ब्लॉक में पहली से आठवीं तक के 25 विद्यालयों की प्रगति शून्य है।इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी डीघ वेद प्रकाश यादव ने नाराजगी जताते हुए सोमवार को सभी को नोटिस जारी किये।दो दिन में काम शुरू न करने पर अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी दी।जिले में कक्षा एक से 12वी तक के विद्यार्थियों की अपार आई डी सृजन का कार्य जारी है।अपार आई डी के माध्यम से विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण ऑनलाइन एकत्र किया जायेगा।हालांकि इसको ऐच्छिक बनाया गया है।जिसका अर्थ है कि अभिभावकों की अनुमति के बाद ही अपार आई डी के सृजन का कार्य किया जायेगा।वहीं विद्यालयों के फरमान के बाद अभिभावक इसे बनवाने में रुचि ले रहे हैं, जबकि डीघ ब्लॉक में करीब 25 विद्यालय इसमें रूचि नहीं दिखा रहे है।स्थिति यह है कि इन विद्यालयों की प्रगति शून्य है।खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी 25 विद्यालयों ने काम शुरू नहीं किया।ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय आदेश की अवहेलना की जा रही है।इसके लिए क्यों न आपकी मान्यता समाप्त कर दी जाए।इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों के खिलाफ डी आई ओएस, संयुक्त शिक्षा निदेशक नोटिस भेजकर काम शुरू कराने का निर्देश दे चुके है।