आगरा, 18 नवंबर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम का अभियान बदस्तूर जारी है। नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बल्केश्वर स्थित गिरधर कालोनी में नाली पर बनाये गये रैंप और स्थाई चबूतरे को ध्वस्त करा दिया।
विनोद कुमार नाम के व्यक्ति ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनके पड़ोसी ने घर के आगे पक्का चबूतरा बनाकर मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आने जाने में परेशानी हो रही हे। इस पर कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह के नतृत्व में प्रवर्तन दल ने मौके पर जाकर बुल्डोजर की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
वहीं दूसरी ओर न्यू सिद्धार्थ नगर अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के आसपास वाहनों और ठेल धकेलों के खड़े होने से यहां पर फुटपाथ गायब सा हो गया था। आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी। दोपहर को कार्रवाई कर यहां से ठेलधकेल और वाहनों को फुटपाथ से हटवा दिया गया। देहली गेट स्थित बाबू गुलाब राय की प्रतिमा के आसपास भी प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया।
—-सड़क पर डाला सीएंडडी वेस्ट, चेतावनी—-
विजय नगर कालोनी में एक भवन स्वामी मुख्य मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट फैला रखा था इसकी जानकारी पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जब चालान की कार्रवाई प्रारंभ की तो भवन स्वामी ने मलवा हटाये जाने के लिए 24 घंटे की मोहलत मांगी। इस उसे तय समय में रोड से मलवा हटाये जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।