आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार से शुरु हुए ताज महोत्सव के मद्देनजर टीडीआई मॉल से शिल्पग्राम रोड पर अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में सड़कों के किनारे अवैध रुप से लगाये बोर्ड और होर्डिंग्स को हटवाया। अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार के द्वारा फुटपाथ को घेरकर लगाई गयी टिनशेड को भी ध्वस्त करा दिया और सड़क किनारे रखे एक काउंटर को जब्त कर लिया। इसके अलावा बसई मंडी और सेल्फी प्वाइंट से रमाडा होटल की ओर से भी सड़कों के किनारे से ठेल धकेलों को हटवाया गया। मधु नगर देवरी रोड पर लगने वाले मंगल बाजार को हटवाये जाने के लिए प्रवर्तन दल द्वारा मुनादी कराई गई। स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार इस बाजार को यहां से हटवाये जाने की मांग नगर निगम प्रशासन से की जा रही हेै। नागरिकों का कहना है कि मंगल बाजार के कारण मधु नगर से लेकर पूरे देवरी रोड पर दिनभर जाम के हालात रहते हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है