राजस्व विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के संबंध में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने की मण्डलीय समीक्षा
आगरा. 06.12.2024. आज शुक्रवार को राजस्व परिषद विभाग से संबंधित आगरा मण्डल के लंबित संदर्भों की मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा ऑनलाइन मण्डलीय समीक्षा की गयी। समीक्षा में देखा गया कि जिलाधिकारी स्तर पर आगरा में 6, मथुरा में 4 और मैनपुरी जिले के 3 प्रकरण लंबित हैं। इन सभी प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की और जिलाधिकारियों को अगले दो दिनों में शेष प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम आगरा में लंबित प्रकरणों में देरी से निस्तारण होने पर नगरायुक्त को निर्देश दिए कि आईजीआरएस सन्दर्भ व रैकिंग को ध्यान में रखते हुए आईजीआरएस प्रभारी से सख्ती से काम लिया जाए। निस्तारण में देरी न की जाए। नगर निगम फिरोजाबाद से नगरायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहां 4 प्रकरण लंबित थे। सभी में रिपोर्ट लगाकर फाइल भेज दी गयी है। एडीए में 3 प्रकरण लंबित थे। रिपोर्ट लगा दी गयी है। शिल्पग्राम रोड़ में खोदाई से संबंधित षिकायत पर एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए गये कि सड़क का ठीक से जीर्णोद्धार कराया जाए एवं मार्ग किनारे समुचित रूप से लाइटिंग की जाए। खराब लाइटों को बदला जाए। मेंटनेंस न करने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती मंजूलता, चारों जिलों के जिलाधिकारी, नगरायुक्त, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।