आगरा। नगर निगम द्वार संचालित गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लव यू जिंदगी फाउंडेशन अहम भूमिका अदा कर रहा है। दीवाली के दौरान पूजा के लिए अब इस फाउंडेशन ने नगर निगम कार्यालय स्थित काउंटर से गौमय लक्ष्मी जी , गणेश जी ,हनुमान जी , शंकर जी , कुबेर जी , सरस्वती जी ,बंधनवार,घी, शुभ लाभ, रिद्धि सिद्धि, ॐ, श्री, स्वस्तिक, राम दरबार,हवन लकड़ी, दिपक और पूजा सामग्री की बिक्री मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह ने बताया कि उपरोक्त संस्था के द्वारा गौ उत्पादों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नो प्रोफिट नो लॉस पर देशी गाय के गोबर और जड़ी बूटी से बने कंडे, हवन सामग्री के अलावा हवन के काम आने वाली गोबर की लकड़ी निगम स्थित काउंटर से उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में संस्था के संचिव प्रांकुर जैन बताया कि उपरोक्त सामान की बिक्री मंगलवार से प्रारंभ कर दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति नगर निगम कार्यालय एम जी रोड में 14 अक्टूबर से दिवाली तक सुबह 11 से रात 7 बजे तक सामान खरीद सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था गौ उत्पादों के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दीपावली पर देशी गाय के गोबर से बने दीपक, रक्षाबंधन पर राखियां और गणेत्सोत्सव के दौरान भगवान विनायक की गोबर से बनी मूर्तियों की भी बिक्री करती है। उत्पादों का कैटलॉग व्हाट्सएप पर मंगाने के लिए 7906009157 पर राधे-राधे लिखकर भेजें ।