
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड आईजीआरएस तथा जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
आगरा-24.09.2024/सीएम डैशबोर्ड आईजीआरएस तथा जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में आई0जी0आर0एस0, सीएम हेल्प लाइन, तहसील दिवस में प्राप्त शिकायातों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से निस्तारण अधिकारी स्वयं बात करें और मौके पर जाकर भौतिक स्तिथि का अवश्य अवलोकन करें तथा मौके पर ही शिकायतकर्ता को बुलाकर शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवही से अवगत करायें साथ ही साथ मौके पर उपस्थित कम से कम दो स्थानीय निवासियों के वक्तव्य भी उनके हस्ताक्षर के साथ लिए जाएं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत जिस अधिकारी को मार्क किया जाए वह स्वयं निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल/नोडल अधिकारी आई0जी0आर0एस0) को निर्देश दिए कि कल दिनांक 25.09.2024 की सायं 05 बजे कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में आई0जी0आर0एस0 के संबंधित कार्मिकों की ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें, जिसमें सभी बीडीओ के साथ साथ उनके कार्यालय के सभी संबंधित कार्मिक समय से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारीने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अथवा उनके अधीनस्थ द्वारा अपलोड की गई निस्तारण आख्या में यदि कोई निगेटिव फीडबैक आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अतः आप सभी आई0जी0आर0एस0 के आदेशों व निर्देशों का गम्भीरता पूर्वक अवलोकन करते हुए अपने अधीनस्थों को भी आदेशों व निर्देशों से अवगत करायें, जिससे वह भी आख्या अपलोड करते समय आदेशों व निर्देशों का गम्भीरता से ध्यान रखें।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड आवेदन पत्रों की स्थिति, लम्बित प्रकरणों की स्थिति तथा समय सीमा के बाहर जाने वाले प्रकरणों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, वृद्धा पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को भेजे जाने वाली धनराशि का ससमय हस्तानान्तरण सुनिश्चित किया जाए साथ ही यदि किसी लाभार्थी को कोई समस्या आ रही है तो उसका भी निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मनरेगा, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, नेडा आदि विभागों की भी योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशांत तिवारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनीष कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।