44 दिन बाद ईदगाह रेलवे पुल खुला, क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर

स्थानीय समाचार
ईदगाह से खेरिया मोड़ जाने वाला पुल जो मरम्मत के बाद अब आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

आगरा, 3 जुलाई ।पूरे 44 दिन बाद ईदगाह रेल आवागमन के लिए खोल दिया गया है।  आज सुबह इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मरम्मत के लिये खेरिया गेट जाने वाले इस पुल को 18 मई को बंद किया गया था। तब से लेकर इस क्षेत्र के लोगों को आने -जाने के लिए अर्जुननगर, बारहखंभा, नगला छउआ , ईदगाह होकर निकलना पड़ रहा था। वहां दो रेलवे क्रासिंग पड़ती थीं। जिनके कारण जब भी ट्रेन आती थी तो काफी लंबा जाम लग जाता था। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी देर तक खड़े रहना पड़ता था। गनीमत यह थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर्याप्त संख्या में तैनात कर दिये गये थे। जिनके कारण जाम से लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही थी।
शुरूआत में इस रेलवे पुल को 35 दिन के लिए बंद किया गया था। बाद में ये समय संबंधित विभाग बढ़ाता रहा। लोग एक-एक दिन गिन रहे थे। क्षेत्र मेें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यह रेलवे पुल ही था।  गनीमत यह थी कि इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां थीं। माध्यमिक विद्यालय तो 1 जुलाई से खुल गये थे लेकिन बेसिक के स्कूल 3 जुलाई यानी आज से ही खुले हैं। इसलिए लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। आज सुबह उठते ही जैसे ही लोगों को जानकारी मिली तो कुछ लोग तो पुल को देखने के लिए निकल गये। वहीं कुछ वाहन चालक पुराने रास्ते से ही निकल रहे थे। सोमवार को सुबह सात बजे पुल को देखकर लग रहा है कि ज्यादातर काम पूरो हो चुका है। बैरीकेडिंग का कुछ काम अधूरा रह गया है। जिससे यातायात पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। खैर जो भी हो खेरिया मोड़, धनौली, मलपुरा, सराय ख्वाजा आदि क्षेत्रों के निवासियों के लिये तो यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। लेकिन प्रशासन को चाहिये कि इधर के लोगों के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम समय रहते  कर लेना चाहिए। वरना लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *