आगरा। आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक ने अपने सीएसआर फंड से नगर निगम को आधा दर्जन टेपों भेंट किये। इन टेंपुओं का उपयोग नगर निगम द्वारा संकरी गलियों में कूड़ा उठान के लिए किया जाएगा। छह और टेंपुओं के मिलने के बाद नगर निगम के पास इस तरह के वाहनों की संख्या चालीस हो गयी है। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने इन वाहनों को नगर निगम परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संकरी गलियों में बड़े वाहनों के न जा पाने से नगर निगम द्वारा हथठेलों के माध्यम से कूड़े का उठान कराया जाता है। डलावघरों के समाप्त होने के बाद हथठेलों से संकलित किये जा रहे कूड़ा निस्तारण में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए अब इस प्रकार के छोटे वाहनों को कूड़ा उठान के कार्य में लगाया जा रहा है। एक मीट्रिक टन की क्षमता वाले इन टेंपुओं से कूड़ा एकत्रित कर सीधे नगर निगम के पी0सी0टी0एस0 यानि कॉम्पैक्ट पोर्टेविल ट्रांसफर स्टेशन ले जाया जाता है। अभी तक नगर के पास जो 36 टेंपू थे उन्हें ताजगंज क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा एस0एफ0आई 0 वाहन संजीव यादव भी मौजूद थे।
