
आगरा। माँ केलादेवी मित्र मंडल, आगरा द्वारा माँ केला देवी के पावन दरबार में भव्य धार्मिक अनुष्ठान एवं महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर माँ भगवती को छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा आकर्षक एवं दिव्य फूल बंगला सजाकर माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया।
धार्मिक आयोजन के अंतर्गत माँ का भक्तिमय जागरण आयोजित हुआ, जिसमें भजन-कीर्तन और माता रानी के जयकारों से समूचा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया, जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में आगरा सहित आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात कन्या पूजन कर प्रसाद ग्रहण कराया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में हजारों भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
इस सफल आयोजन में तिलक सिंह, योगेश गुप्ता, समाजसेवी श्याम भोजवानी , महेश कुमार कुशवाह, हरिशंकर खंडेलवाल, दीपक गहराना, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र दीक्षित, जितेंद्र उप्रेती, मनोज नोतनानी, गुड्डू हलवाई सहित बड़ी संख्या में माँ के भक्तों का विशेष सहयोग रहा, आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए माँ केला देवी से जनकल्याण की कामना की।
